Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां बुल्डोजर अपराधियों और माफियाओं की अवैध संपत्तियों को ‘मिट्टी में मिला’ रहा है. वहीं, होली के मौसम में प्रयागराज में ‘योगी बुल्डोजर पिचकारी’ भी लोगों को रंगों से सराबोर करने के लिए बाजारों में उतर आई है. ‘योगी बुल्डोजर पिचकारी’ खरीदने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं. बच्चों को भी यह पिचकारी खूब भा रही है. वहीं, मोदी-योगी और सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री केजरीवाल की टीशर्ट भी बाजारों में धूम मचा रही है.
ADVERTISEMENT
‘योगी बुल्डोजर पिचकारी’ खरीदने के लिए उमड़ रही भीड़!
उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर जिस तरह से अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ गरज रहा है. ऐसे में बुल्डोजर लोगों की पहली पसंद भी बन गया है. अब यह बुल्डोजर पिचकारियों में भी धूम मचाने के लिए बाजारों में उतर आया है. प्रयागराज के पिचकारी बाजारों में इन दिनों ‘योगी बुल्डोजर पिचकारी’ के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. बच्चे भी ‘योगी बुल्डोजर पिचकारी’ खरीद कर एक दूसरे को रंगने के लिए मचल रहे हैं.
गौरतलब है कि रंगों का महापर्व होली 8 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं, ये ‘योगी बुल्डोजर पिचकारी’ से निकला रंग लोगों को कितने गहरे रंग में रंगेगा, ये देखना अब दिलचस्प होगा!
ADVERTISEMENT