Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने दिल्ली के ईओडब्ल्यू में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ जालसजी का मामला दर्ज करवाया है. भानवी कुमारी ने पुलिस में विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया सहित 5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने भानवी कुमारी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो अपनी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर और मेजॉरिटी शेयर होल्डर है. भानवी कुमारी का आरोप है कि अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के मेजॉरिटी शेयर हथिया लिए और खुद व अपने साथियों को कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड है, जिनके ऊपर पहले भी आईपीसी के कई मामले दर्ज हैं.
बता दें कि राजा भैया और अक्षय प्रताप सिंह बेहद करीबी माने जाते हैं. ऐसे में राजा भैया की पत्नी भानवी का अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाने पर हैरानी जताई जा रही है.
इस पूरे मामले पर राजा भैया ने कहा, “एफआईआर हुई है, जो भी सच्चाई होगी सामने आएंगी. चिंता की कोई बात नहीं है. जहां तक मेरी जानकारी है कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है. यह विवेचना का भी विषय है.”
ADVERTISEMENT