ADVERTISEMENT
AIIMS में भर्ती लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य से जुड़ा एक अहम अपडेट सामने आया है.
राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना का दावा है कि गुरुवार सुबह 8:10 बजे राजू को 15 दिन बाद होश आया.
सक्सेना के अनुसार, राजू ने आंखें खोलीं और डॉक्टरों व परिजनों से बात भी की.
सक्सेना ने कहा, “अब सबको उम्मीद है कि राजू भैया जल्दी से गजोधर भैया बनकर फिर हंसते हुए सामने आ जाएंगे.”
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें AIIMS की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है.
दिल के दौरे वाले दिन ही अभिनेता की एंजियोप्लास्टी की गई थी.
आपको बता दें कि श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं.
ADVERTISEMENT