क्षेत्रीय दर्जा वापस लेने के बाद RLD के चुनाव चिह्न ‘हैंडपंप’ पर मडराया संकट, जयंत ने EC को लिखा लेटर

भाषा

• 01:32 PM • 11 Apr 2023

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) से राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने उत्तर प्रदेश राज्य…

UPTAK
follow google news

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) से राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त को मंगलवार को एक पत्र लिखा, जिसमें सूबे के आगामी नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के चुनाव चिह्न ‘हैंडपंप’ का आवंटन केवल उसके प्रत्याशियों को ही करने का आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें...

चौधरी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में कहा, ‘उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में कृपया राष्ट्रीय लोक दल के चुनाव चिह्न ‘हैंडपंप’ को केवल दल के प्रत्याशियों के लिए की सभी सीटों पर आरक्षित करने का कष्ट करें.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव से पहले हुए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय लोक दल से यूपी से क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. रालोद की नींव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजीत सिंह ने रखी थी. जयंत इस वक्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद के नौ सदस्य हैं. रालोद इस वक्त अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में है.

इस बीच, रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी निर्वाचन आयोग के फैसले के तकनीकी पहलुओं पर गौर कर रही है और कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.

उन्होंने निर्वाचन आयोग के फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर किसी भी तरह के नकारात्मक असर की संभावनाओं से इनकार करते हुए भरोसा जताया कि आयोग ‘हैंडपंप’ चुनाव चिह्न राष्ट्रीय लोक दल को ही आवंटित करेगा.

    follow whatsapp