चमत्कारी है ये दोमुंहा सांप, ठीक करेगा कैंसर! इन बातों के सहारे बेचने के चक्कर में धरे गए

अनिल भारद्वाज

• 03:58 PM • 12 Apr 2023

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दोमुंहा सांप बरामद किया है. पुलिस ने दोमुंहा सांप की तस्करी करने के आरोप…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दोमुंहा सांप बरामद किया है. पुलिस ने दोमुंहा सांप की तस्करी करने के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से पढ़ें पूरा मामला

दरअसल, एक होंडा कार से तीन तस्कर दोमुंहा सांप की तस्करी करने के लिए कहीं जा रहे थे. थाना सरसावा क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान कार को रोक कर उसकी चेकिंग की गई तो कार के पीछे एक बैग मिला. जब उस बैग को खोल कर देखा गया तो उसमें दोमुंहा सांप निकला. पुलिस ने तुरंत कार में मौजूद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह इस दो मुंहे सांप की स्मगलिंग करते हैं और सीधे-साधे लोगों के साथ ठगी भी करते हैं. तीनों आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ‘हम लोग मिलकर वन जीव जंतुओं की तस्करी कर लोगों से ठगी करते हैं. गांव में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो काफी परेशान होते हैं. हम उन लोगों के घर जाकर उनसे मिलते हैं और उन्हें कहते हैं कि यह दोमुंहा सांप चमत्कारी सांप है. यह आपके घर में जहां पर भी जाकर बैठ जाएगा वहां पर सोना या चांदी दबा हुआ होगा. जिससे आपकी किस्मत खुल जाएगी और हम इस काम के उनसे कुछ पैसे चार्ज करते हैं.’

आरोपियों ने आगे बताया कि ‘इस तरह से धन कमा कर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं और इसी के साथ-साथ हम तीनों कभी-कभी किसी गांव में जाकर लोगों से दोमुंहे सांप ऊंचे दाम पर बेचने का प्रयास करते हैं. लोगों को बताते हैं कि इस सांप से कैंसर जैसी बीमारी का इलाज होता है. यह सांप बड़ी मुश्किल से जंगलों में से पकड़ा जाता है. हमारे गैंग में से एक आदमी तो सांप खरीदने वाले की तरफ हो जाता है और दूसरा बीच का माध्यम बन जाता है और तीसरा सांप बेचने वाला बन जाता है और आदमी को बहला-फुसलाकर यह सांप बेच दिया करते हैं.’

पुलिस ने क्या कहा?

सहारनपुर के एसपी (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि ‘मंगलवार शाम को 5:15 बजे ग्राम समसपुर नवादा में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार को रोका गया और उसमें चेकिंग की गई तो एक काले बैग में दो मुंह सांप पाया गया. कार में बैठे आरोपियों से पूछताछ कर यह निष्कर्ष निकला कि यह तस्करी करके इस सांप को लेकर आते थे और आसपास के जितने भी क्षेत्र के लोग हैं उनसे ठगी करते थे.’

उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों के खिलाफ तस्करी के एक वन्यजीव अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरसावा पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है.

    follow whatsapp