शिवपाल संग अखिलेश यादव की इस सेल्फी के हैं खूब चर्चे, जानें किधर चली चाचा-भतीजा की जोड़ी

यूपी तक

17 Mar 2023 (अपडेटेड: 17 Mar 2023, 10:00 AM)

जब से चाचा शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी का हिस्सा बने हैं, उनसे जुड़ी कोई न कोई खबर चर्चा का विषय बनती आ रही है. पिछले…

UPTAK
follow google news

जब से चाचा शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी का हिस्सा बने हैं, उनसे जुड़ी कोई न कोई खबर चर्चा का विषय बनती आ रही है. पिछले दिनों खबर आई थी कि सपा मैनपुरी मॉडल के आधार पर आगामी चुनावी रणनीति बनाने वाली है और इसकी कमान शिवपाल यादव के हाथ में होगी. इसे लेकर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा भी होनी हैं. इसी बीच चाचा शिवपाल संग अखिलेश यादव की एक सेल्फी भी शुक्रवार को चर्चा में आ गई है.

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से इस तस्वीर को शेयर किया गया है. इसमें बताया गया है कि अखिलेश, शिवपाल और अवधेश प्रसाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने लखनऊ से कोलकाता जाते हुए.

हवाई जहाज में अखिलेश ने ली सेल्फी

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अखिलेश यादव बाकी दोनों नेताओं संग हवाई जहाज में सेल्फी ले रहे हैं. बीच में शिवपाल यादव बैठे हुए हैं. समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग ट्विटर पर इस सेल्फी को शेयर कर रहे हैं. साथ ही, यह तस्वीर चाचा-भतीजे के बीच बढ़ती बॉन्डिंग की ओर भी इशारा कर रही है.

असल में सपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 18 मार्च से कोलकाता में आयोजित होगी. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश अपनी टीम संग शुक्रवार को कोलकाता पहुंच गए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें इस साल होने वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा होगी.

कोलकाता में ममता से मिल सकते हैं अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कोलकाता पहुंचकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. अखिलेश ने शुक्रवार को केंद्र की सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओं और जन प्रतिनिधियों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव आज मौलाली युवा केंद्र में कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार वह ममता बनर्जी से मिलने के लिए उनके आवास पर भी जाएंगे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ).

    follow whatsapp