Asad Encounter News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार को अतीक के बेटे असद और उसके गुर्गे गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. वहीं, इस बीच प्रयागराज पुलिस और एजेंसियों को शाइस्ता परवीन के कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में आने के इनपुट मिले हैं. आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है और पुलिस ने उस पर 50000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए
आपको बता दें कि पुलिस और एजेंसियों को ऐसा इनपुट मिला है कि झांसी से असद का शव प्रयागराज आने पर उसकी मां शाइस्ता परवीन सामने आ सकती है. इस इनपुट के मिलने के बाद पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जगह-जगह महिला पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में तैनात किया गया है. वहीं, अतीक के घर के पास भी महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. साथ ही नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी. बता दें कि महिला पुलिसकर्मियों को बेहद पैनी नजर रखने के निर्देश मिले हैं.
ऐसे हुए था असद का एनकाउंटर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, झांसी में गुरुवार को एसटीएफ की एक टीम ने जब मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे असद और गुलाम को रोका, तो दोनों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि एसटीएफ (STF) की जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम मारे गए.
अतीक के बेटे असद के पास से क्या-क्या बरामद हुआ?
खबर के मुताबिक, असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटिश बुल डॉग रिवॉल्वर और एक वॉल्थर पिस्टल मिली है. साथ ही दोनों एक मोटरसाइकल पर सवार थे, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT