बागेश्वर धाम में पर्ची लगाने पहुंची UP की महिला की मौत, पति का दावा- भभूत से हो जाती थी ठीक!

यूपी तक

• 08:21 AM • 16 Feb 2023

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) और इस धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इस समय खासा चर्चाओं में हैं. लोगों की आस्था बागेश्वर…

UPTAK
follow google news

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) और इस धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इस समय खासा चर्चाओं में हैं. लोगों की आस्था बागेश्वर धाम को लेकर लगातार बढ़ रही है. बागेश्वर धाम में भक्तों का आना लगातार बना हुआ है. इसी बीच बागेश्वर धाम से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां एक बीमार महिला की मौत हुई है. ये परिवार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है. मृतक महिला का नाम नीलम देवी है.

यह भी पढ़ें...

मृतक के पति देवेंद्र सिंह ने कहा है कि उनकी पत्नी की सेहत लंबे समय से खराब थी. उसे किडनी की समस्या थी. जब हम बागेश्वर धाम आए तो रोज परिक्रमा लगाने लगे. मृतक के पति ने दावा करते हुए कहा है कि इस दौरान बीच-बीच में उसकी पत्नी की सेहत फिर खराब हो जाती तो सन्यासी बाबा भभूति देकर ठीक कर देते थे.

डॉक्टर भी थे हैरान

पति के मुताबिक,  इस बात से दिल्ली के डॉक्टर भी हैरान थे कि वह चल कैसे रही है, खाना कैसे रही है. क्योंकि उसकी पत्नी को किडनी की बड़ी समस्या थी और काफी लंबे समय से वह इस समस्या से परेशान थी. इसी वजह से हम यहां आए थे,  लेकिन अचानक उसकी सेहत बिगड़ गई और उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

अचानक हो गई मौत

पति के मुतबिक, उसकी पत्नी आरम से चल रही थी. खाना भी खा रही थी. इसको लेकर डॉक्टर भी हैरान थे. मगर अचानक उसकी तबियत खराब हो गई. हम उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

अर्जी लगाने पहुंची थी बीमार महिला

मिली जानकारी के मुताबिक, बीमार महिला बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने पहुंची थी. इसको लेकर उसका परिवार परिक्रमा कर रहा था. मगर अर्जी लगाने से पहले ही महिला की तबियत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई.

इस मामले पर छतरपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने कहा है कि महिला को मृत अवस्था मे लाया गया था. अगर वह जिंदा आती तो डॉक्टर उसे बचा सकते थे. महिला की मेडिकल हिस्ट्री चेक करने पर पता चला कि उन्हें क्रोनिक किडनी डिजीज थी. यह एक गंभीर बीमारी होती है. इसमें किडनी खराब हो जाती है और शरीर में सूजन आ जाती है, जिससे काफी परेशानी होती है. महिला के पति ने पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया था, क्योंकि उसे पत्नी की बीमारी के बारे में पता था.

(भोपाल से रवीश कुमार के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp