UP News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा मिल गई है. वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड मामले में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी को जेल में बंद अब्बास अंसारी से अवैध मुलाकात करवाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फराज खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. पुलिस-प्रशासन ने सपा नेता फराज खान के घर पर बुल्डोजर चलवा दिया है. इस कार्रवाई में फराज खान के घर का अवैध हिस्सा गिरा दिया गया है.
जेल में घंटों मुलाकात करते थे मुख्तार का विधायक बेटा और बहू
दरअसल, मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी चित्रकूट जिला जेल में बंद था. इस दौरान अब्बास की पत्नी निखत ने अपने पति से मुलाकात करने के लिए चित्रकूट में ही डेरा डाल दिया था.
आरोप है कि सपा नेता फराज खान की मदद से निखत जेल में जाकर घंटों अब्बास से मुलाकात करती थी. मगर एक दिन मामले का खुलासा हो गया. पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने अब्बास और निखत को अवैध रूप से मिलते हुए देख लिया.
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में मुख्तार अंसारी की बहू निखत को भी गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में भी निखत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस दौरान जब मामले की जांच की गई तो निखत की मदद करने वालों के नाम का खुलासा हुआ. इसमें सपा नेता फराज खान का भी नाम आया. अब पुलिस-प्रशासन ने उसके घर पर बुल्डोजर चला दिया है.
ADVERTISEMENT