पत्नी से बात करने की कोशिश में धराया श्रीकांत, मेरठ से हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने यूं पकड़ा

यूपी तक

• 06:07 AM • 09 Aug 2022

Noida News: नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी करने के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार…

UPTAK
follow google news

Noida News: नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से बदसलूकी करने के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को तीन लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि त्यागी बीते शुक्रवार से फरार चल रहा था, जिसकी आज यानी मंगलवार को गिरफ्तारी हुई.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकांत त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार घूम रहा था. खबर है कि त्यागी अपनी पत्नी से लगातार बात करने की कोशिश कर रहा था, इसी से पुलिस को टिप ऑफ मिला. इससे पहले नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया था कि त्यागी के खिलाफ गैंस्टर एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने की थी त्यागी पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा

आपको बता दें कि इससे पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर सोमवार को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

बता दें कि त्यागी का सोसाइटी में रहने वाली एक महिला से झगड़ा हो गया था जिसके बाद शुक्रवार को उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी महिला पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

अधिकारियों के मुताबिक, बाद में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 447 (अनाधिकार प्रवेश), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (धमकी देना) के तहत आरोप लगाए गए.

दूसरी औरत के साथ पकड़े जाने से लेकर श्रीकांत त्यागी पर दर्ज केसों की पूरी फेहरिश्त देखें

    follow whatsapp