मौत से पहले अतीक के आखिरी शब्द…बेटे असद को याद कर माफिया ने कही थी ये बात

यूपी तक

16 Apr 2023 (अपडेटेड: 16 Apr 2023, 08:24 AM)

Last words of Atiq Ahmed: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी…

UPTAK
follow google news

Last words of Atiq Ahmed: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि यह वारदात तब घटी, जब पुलिस दोनों भाइयों को मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी. आपको बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या किए जाने से चंद सेकेंड पहले मीडियाकर्मियों ने अतीक से बेटे असद के जनाजे में नहीं जाने को लेकर सवाल किया था. इसका जवाब देते हुए अतीक ने कहा था, “(पुलिसवाले) नहीं ले गए, तो नहीं गए.” गौरतलब है कि 13 अप्रेल को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए असद को शनिवार सुबह कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया था और इसी दिन अतीक की हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें...

अतीक-अशरफ को मारने वालों ने क्या बताया?

एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने कहा, “प्रदेश में अपना करना चाहते थे, ताकि भविष्य में लाभ हो. हम लोग पुलिस के घेरे का अनुमान नहीं लगा पाए और हत्या करके भाग नहीं पाए और पुलिस की तेज कार्रवाई से पकड़े गए.” आरोपियों ने बताया कि वे दोनों भाइयों को मारने की पहले से फिराक में थे लेकिन उन्हें सही समय और मौका नहीं मिल रहा था. आरोपियों के अनुसार, मौका मिलने पर उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया.

    follow whatsapp