CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र एवं परिधान (पीएम मित्र) योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में एक हजार एकड़ में विस्तृत टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को लेकर लोकभवन में आयोजित एमओयू के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कई बड़े किए. सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में दंगे हुआ करते थे, लेकिन जबसे उनकी सरकार आई है, तबसे कोई दंगा नहीं हुआ है. साथ ही सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि ‘जो पहले उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, आज आप देख रहे होंगे कि उनके लिए स्वयं ही संकट बनता जा रहा है.’
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बदतर थी और साथ ही प्रदेश दंगों के लिए भी कुख्यात था. बहुत सरे जनपद ऐसे थे, जहां के नाम से ही लोग डरते थे. आज उत्तर प्रदेश में किसी जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. जो पहले उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे, आज आप देख रहे होंगे कि उनके लिए स्वयं ही संकट बनता जा रहा है.”
सीएम योगी ने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था. 2012-17 के बीच 700 से अधिक दंगे उत्तर प्रदेश में हुए. 2007 से 2012 के बीच में 364 से अधिक दंगे यूपी में हुए थे. लेकिन 2107 से लेकर 2023 तक एक भी दंगा यूपी में नहीं हुआ है. एक भी बार कर्फ्यू यूपी में नहीं लगा है, उसकी नौबत ही नहीं आने पाएगी.” सीएम योगी ने आगे कहा कि जब दंगे और कर्फ्यू लगता है तो ऐसे में निवेश और नए उद्यम नहीं लग पाते हैं, मगर अब ऐसा यूपी में नहीं है.
सीएम ने आगे कहा, “अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमी को फोन से डरा धमका नहीं सकता है. उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून-व्यवस्था की गारंटी देता है.” गौरतलब है कि अभी हाल ही में प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी यूपी में काफी चर्चा है.
ADVERTISEMENT