Atiq Ahmed Murder Update: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं. वहीं पिता और चाचा की मौत की खबर सुन लखनऊ जेल में बंद अतीक का बेटा उमर अहमद बेहोश हो गया, जिसे बाद में मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण कांड में अतीक का बेटा उमर अहमद लखनऊ जेल में बंद है. गौरतलब है कि उमर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद उसने सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया था.
सामने आए फुटेज में क्या दिखा
आपको बता दें सामने आए वारदात के वीडियो फुटेज में तीन हमलावर दोनों भाइयों (अतीक-अशरफ) को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया. इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है.
मीडियाकर्मी बनकर आए थे हमलावर
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक वीडियो कैमरा और एक न्यूज चैनल का लोगो पड़ा मिला है. अंदेशा है कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए और घटना को अंजाम दिया. उन्होंने अपने गले में पहचान पत्र भी लटका रखे थे.
ADVERTISEMENT