Prayagraj News: प्रयागराज में साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल व उनके गनर की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड ने यूपी की सियासत को हिला कर रख दिया है. बता दें कि इस हत्याकांड में अतीक अहमद (Atique Ahmed) का नाम आ रहा है. अतीक अहमद, उनकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि कुछ ही समय पहले अतीक अहमद की पत्नी ने बसपा का दामन थामा है. अब इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का बड़ा बयान सामने आया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके संदेश दिया है कि वह अभी अतीक अहमद की पत्नी को पार्टी ने निकालने नहीं जा रही हैं.
बसपा चीफ ये बोली
UP News Today: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, “प्रयागराज में राजू पाल की वर्षाे पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज किये जाने की भी सूचना प्रकाशित हुई है.” बीएसपी ने इसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जांच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर श्रीमति शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जाएगा.
सपा पर बोला हमला
बीएसपी सुप्रीमो ने इस दौरान अतीक को समाजवादी पार्टी का प्रोडक्ट भी बताया. उन्होंने ट्वीट किया, यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है. अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गई है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी. इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं.”
इसी के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह भी ट्वीट किया, “इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है.”
सरेआम हुई थी हत्या
आपको बता दें प्रयागराज में सरेआम बसपा विधायक रहे राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की गोली और देसी बम से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात 2 सुरक्षाकर्मियों के ऊपर भी हमला किया गया था. इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी तो वहीं दूसरे सुरक्षा कर्मी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT