उत्तर प्रदेश बजट 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश किया गया. यूपी के बजट का कुल आकार 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का रहा. इस बजट में यूपी की योगी सरकार ने राज्य में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए भी कई ऐलान किए हैं. बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान योगी सरकार को छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ना था.
ADVERTISEMENT
इस बार के बजट में योगी सरकार ने छुट्टा गोवंश के रख-रखाव के लिए 750 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है. वहीं, गौ संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 120 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.
ADVERTISEMENT