UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में आगामी निगार निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. चुनाव के मद्देनजर सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मेयर की कानपुर और वाराणसी सीट के लिए बुधवार रात अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. आपको बता दें कि कांग्रेस ने वाराणसी से अनिल कुमार श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT