उत्तर प्रदेश में चांद के नीचे दिखी आकृति आखिरकार थी क्या?

यूपी तक

• 10:37 AM • 25 Mar 2023

Venus and the Moon: शुक्रवार, 24 मार्च की शाम को उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य इलाकों में चांद की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें…

UPTAK
follow google news

Venus and the Moon: शुक्रवार, 24 मार्च की शाम को उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य इलाकों में चांद की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलीं. इस दौरान सोशल मीडिया चर्चा चांद के नीचे एक आकृति को लेकर ज्यादा हुई. किसी से इस नजारे को रमजान से जोड़ा, तो किसी ने इसे नवरात्र में देवी मां की कृपा बताई. मगर यह आकृति थी आखिर में थी क्या? आइए इस सस्पेंस का अब अंत करते हैं. खगोलशास्त्र के जानकारों के अनुसार, यह वीनस (शुक्र ग्रह) है.

यह भी पढ़ें...

इस मामले में जब हमने गोरखपुर नक्षत्र शाला के वैज्ञानिक महादेव पांडे से बात की तो उन्होंने बताया, “यह अकल टेकर यानी शुक्र ग्रह है, जो चंद्रमा के साथ आच्छादित हो रहा है. यह एक खगोलीय घटना है. यह घटना साल में एक बार जरूर होती है और इसे पूरे भारत में ही नहीं बल्कि एशिया के सभी देशों देखा जा सकता है. यह वर्ष में एक बार इस तरह होता ही होता है.’

उन्होंने आगे बताया, “ये घटना तब होती है, जब शुक्र ग्रह चांद के काफी करीब होता है. पश्चिम दिशा में यह लगभग एक घंटा 30 मिनट तक देखा गया है. काफी जगहों पर शुक्र ग्रह फीका नजर आया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में और हिंदुस्तान के काफी जगहों पर यह साफ साफ नजर आया है.”

    follow whatsapp