संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी किया है. यूपीएससी के मुताबिक, 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है.
ADVERTISEMENT
सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट में इशिता किशोर ने टॉप किया है. गरिमा लोहिया और उमा हरीती एन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की रहने वाली स्मृति मिश्रा ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चौथा स्थान प्राप्त किया है. स्मृति मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में B.Sc किया है. इसके बाद उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की है.
बता दें कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 का आयोजन 5 जून, 2022 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए थे.
यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिनमें अभ्यर्थियों को प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होता है.
इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों का चयन किया जाता है.
ADVERTISEMENT