उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3121 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित मामलों में से 1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई.”
ADVERTISEMENT
नोएडा में 600, गाजियाबाद में 382, लखनऊ में 408 और मेरठ में 401 नए मामले सामने आए हैं.
प्रसाद ने बताया, ”सक्रिय मामलों की संख्या 8224 है. अब तक कुल 1688105 रिकवरी हुई हैं.”
टेस्ट को लेकर अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया, ”कल प्रदेश में 196205 सैंपल की जांच की गई.” वहीं वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा, ”अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 129889556 लोगों को पहली डोज और 7 करोड़ 61 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. 15-18 आयु वर्ग में 785766 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.”
बता दें कि प्रसाद ने बुधवार को बताया था कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 2038 नए मामले सामने आए, जबकि उन्होंने मंगलवार को 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 992 नए मामले सामने आने की जानकारी दी थी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उच्चस्तरीय टीम-9 को कई निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए. इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिया था कि रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू किया जाए, यह व्यवस्था 6 जनवरी से प्रभावी कर दी जाए.
गाजियाबाद में स्वीमिंग पूल, जिम बंद, बढ़ते कोरोना को देखते हुए DM ने जारी किए ये नए आदेश
ADVERTISEMENT