Arif and Sarus News: यूपी के अमेठी जिले के रहने वाले आरिफ और राजकीय पक्षी सारस की दोस्ती की चर्चा फिर उठ चली है. दरअसल, दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आरिफ को देख सारस चहक रह है. इसी वीडियो को शेयर करते हुए पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक ट्वीट किया है.
ADVERTISEMENT
वरुण ने कहा, “सारस और आरिफ की कहानी खास है! एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की खुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है. यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिए नहीं. उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए.”
बता दें कि पिछले दिनों सारस पक्षी से दोस्ती कर आरिफ चर्चा में आए थे. दोनों की दोस्ती सुर्खियों में आने के बाद वन विभाग ने आरिफ से सारस को लेकर उसे रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित कर दिया था. बाद में सारस को वन विभाग की टीम ने कानपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया था. वहीं, मंगलवार को कानपुर चिड़ियाघर में बंद सारस का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हुआ तो, आरिफ अपने पक्षी दोस्त से मिलने चिड़ियाघर पहुंच गया.
आरिफ को देख सारस अपने पंख फड़फड़ाने लगा
चिड़ियाघर के अस्पताल विंग में सारस को एक बाड़े के अंदर रखा गया है. ऐसे में बकायदा पूरे प्रोटोकॉल के तहत चेहरे पर मास्क, हाथों में ग्लव्स और बालों में कैप पहनाने के बाद आरिफ को सारस के पास ले जाया गया. जैसे ही सारस ने आरिफ को देखा वह अपनी गर्दन को हिलाते हुए, चोंच निकालते हुए अपने पंख फड़फड़ाने लगा और बेचैन होकर इधर-उधर जाने लगा. यह नजारा देखकर ऐसा लगा कि सारस, आरिफ से मिलने की खुशी जाहिर कर रहा हो. जब आरिफ ने सारस को उड़ने के लिए कहा था वह बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा.
सारस और आरिफ के इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस वीडियो को शेयर कर आरिफ और सारस की दोस्ती की सराहाना कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT