अतीक के बेटे असद की कब्र जहां खोदी जा रही वहां की है एक खास कहानी, जानिए मौलाना ने क्या बताया

समर्थ श्रीवास्तव

14 Apr 2023 (अपडेटेड: 14 Apr 2023, 06:00 AM)

Asas Encounter News Update: UPSTF ने गुरुवार को झांसी जिले में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़…

UPTAK
follow google news

Asas Encounter News Update: UPSTF ने गुरुवार को झांसी जिले में माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. दरअसल, प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे. इस बीच अतीक के बेटे असद को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि असद को प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. असद की कब्र की खुदाई शुरू हो गई है, जिसका वीडियो सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर तक असद की की कब्र खोद दी जाएगी. कब्र खोद रहे लोगों ने बताया कि ‘कल शाम को फोन आया था और कहा गया था कि असद की कब्र अतीक के माता और पिता की कब्र के नजदीक बनाई बनाई जाए.’

यह भी पढ़ें...

असद को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने को लेकर मौलाना ने कही ये बात

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में मौलाना मोहम्मद अरशद ने बताया कि अतीक अहमद के बेटे असद का अंतिम संस्कार कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया जाएगा. मौलाना के अनुसार, अतीक अहमद के पिता का भी अंतिम संस्कार यहीं किया गया था. असद परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहेंगे.

असद की होती इस साल शादी, मगर उससे पहले हो गया एनकाउंटर

असद के एनकाउंटर के बाद पुलिस को जांच में पता चला है कि मेरठ में रहने वाली अतीक की बहन की बेटी से उसके बेटे की शादी होनी थी. शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन उमेश पाल हत्‍याकांड की वजह से मामला गड़बड़ा गया. असद को पनाह देने में पुलिस अतीक के बहनोई अखलाक को अरेस्ट कर चुकी है. उसके ऊपर भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है. अख़लाख को नौकरी से बर्खास्त करने की भी तैयारी चल रही है. अतीक की बहन की शादी मेरठ में हुई है. नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में उसका घर है. अतीक के बहनोई अखलाक अहमद मेरठ के भावनपुर सरकारी अस्पताल में अखलाक डॉक्टर है.

    follow whatsapp