हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत का निधन, CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

यूपी तक

• 01:40 PM • 08 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और अन्य की मौत पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और अन्य की मौत पर दुख जताया है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है, ”तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी और उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुखद है. एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे. उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है.”

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा है, ”सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुखद है. असमय दिवंगत हुए मां भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें.”

वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, ”कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि! जनरल रावत जी के शौर्यपूर्ण जीवन को नमन.”

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने कहा है, ”देश के सर्वोच्च 5 स्टार रैंक के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित कई सैन्य अफसरों की आज तमिलनाडु में हुई हेलिकाप्टर दुर्घटना में मौत अति दुखद व जबरदस्त क्षति. मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उनके परिवार व अन्य सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे.”

बता दें कि भारतीय वायु सेना ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की है कि कुन्नूर के समीप हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है.

वायु सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘बहुत ही अफसोस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है.’’

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और कई अन्य लोग सवार थे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp