उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान पर पलटवार किया है. दरअसल, यूपी बीजेपी ने एक न्यूज चैनल के साथ सीएम योगी की बातचीत का वीडियो ट्वीट किया है.
ADVERTISEMENT
इस बातचीत के दौरान औवेसी के उस बयान का हिस्सा दिखाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था, ”मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाह रहा हूं… याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं… हम याद रखेंगे, हालात बदलेंगे जब कौन बचाने आएगा तुमको. जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे, जब कौन आएगा, हम नहीं भूलेंगे याद रखो.”
ओवैसी के इस बयान पर जब सीएम योगी से प्रतिक्रिया मांगी गई, तब उन्होंने कहा, “वक्त आएगा तब हैदराबाद भी भाग्यनगर बनेगा…ओवैसी से आप क्या उम्मीद करते हैं, ओवैसी से क्या आप सत्यनारायण की कथा सुनना चाहते हैं?…उनका राग-रंग जो है, वो कभी भारत के गौरव और भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का प्रतीक हो ही नहीं सकता है. उनके जो संस्कार हैं वो बोलेंगे, मेरे जो संस्कार वो मैं बोलूंगा.”
‘योगी मठ चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में तो कौन आएगा’, वायरल वीडियो पर ओवैसी ने रखा अपना पक्ष
जब सीएम योगी से पूछा गया- एक आपके सांसद हैं, उनको भी भगवान कृष्ण का सपना आया कि आप मथुरा से चुनाव लड़ें, तो योगी आदित्यनाथ कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “जब कंस की मूर्ति लगाने वालों के सपने में भगवान कृष्ण आ सकते हैं तो कृष्ण अपने भक्तों के सपने में क्यों नहीं आएंगे. बीजेपी सांसद के सपने में तो भगवान कृष्ण आए होंगे, क्योंकि वह कृष्ण के ही भक्त हैं…पार्टी जहां से कहेगी हम लोग वहां से चुनाव लड़ेंगे.”
इसके अलावा जब सीएम योगी से पूछा गया कि ब्राह्मण बीजेपी को वोट क्यों डालेगा, इस बार बीएसपी-एसपी कह रही हैं कि ब्राह्मण शंख बजाएगा और बीजेपी को हराएगा, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “ये लड़ाई उससे बहुत आगे जा चुकी है, ये लड़ाई अब 80 बनाम 20 की हो चुकी है.”
आगामी विधानसभा चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी के बीच होगा: सीएम योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT