यूपी चुनाव: किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान? देखिए दो ताजा सर्वे के आंकडे़

यूपी तक

• 02:27 AM • 18 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इस बीच जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इस बीच जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर चुनावी जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस समेत जैसे दल भी सत्ता में आने की कोशिश में दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

यूपी में सियासी उठापठक के बीच जनता के मूड पर संकेत देते हुए ताजा सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं. चलिए इन आंकड़ों पर नजर दौड़ाते हैं-

यूपी में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

सोमवार, 17 जनवरी को सामने आए रिपब्‍लिक भारत P-MARQ के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 252-272, एसपी गठबंधन को 111-131, बीएसपी को 8-16, कांग्रेस को 3-9 सीटें मिलने का अनुमान है.

बता दें कि सोमवार को ही जारी India Tv के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 230 से 235 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एसपी गठबंधन को 160 से 165 सीटें, बीएसपी को 2 से 5 सीटें , कांग्रेस को 3 से 7 सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

किसे कितना वोट शेयर मिलने का अनुमान?

रिपब्‍लिक भारत P-MARQ के ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 41.3 फीसदी, एसपी गठबंधन को 33.1 फीसदी, बीएसपी को 13.1 फीसदी और कांग्रेस को 6.9 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.

सर्वे के इन आंकड़ों को महज एक संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए. यह भी जरूरी नहीं है कि चुनावी नतीजों में इन आंकड़ों की झलक दिखे ही दिखे.

सर्वे: UP चुनाव में किसके हाथ लगेगी बाजी? जानिए पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का हाल

    follow whatsapp