यूपी विधानसभा चुनाव में सातों चरणों की पोलिंग समाप्त हो जाने के बाद अब एग्जिट पोल सामने आए हैं. हम यूपी तक पर आपको सबसे पहले एग्जिट पोल का आंकड़ा बता रहे हैं. यह एग्जिट पोल CSPER का है. इसके अलावा दूसरे टॉप न्यूज चैनल और एजेंसियां भी एग्जिट पोल लेकर सामने आई हैं.
ADVERTISEMENT
CSPER के एग्जिट पोल में BJP गठबंधन बहुमत का आंकड़ा हासिल करती नजर आ रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 231 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसी तरह समाजवादी पार्टी गठबंधन को 150 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
इसके अलावा बीएसपी को 12 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 6 सीटें मिलती हुईओ दिखाई गई हैं. यानी एक तरह से देखें तो एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के सामने इस चुनाव में भी कोई टिकता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
हालांकि यहां एक बात यह जान लेना जरूरी है कि अभी ये महज एग्जिट पोल के आंकड़े हैं. ऐसा बिल्कुल संभव है कि असल चुनावी नतीजे और एग्जिट पोल के आंकड़ों में अंतर हो सकता है.
ADVERTISEMENT