UP चुनाव: ‘पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बिना वोटिंग’, BJP ने की फर्जी मतदान की शिकायत

शिल्पी सेन

• 10:37 AM • 14 Feb 2022

यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत सहानरपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में वोटिंग जारी है. इस बीच यूपी…

UPTAK
follow google news

यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत सहानरपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर में वोटिंग जारी है. इस बीच यूपी बीजेपी की तरफ से चुनाव आयोग से फर्जी वोटिंग को लेकर शिकायत की गई है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में पर्दानशीं महिलाओं की वोटिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

यह भी पढ़ें...

बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, यूपी को भेजी गई अपनी शिकायत में लिखा है कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बिना ही मतदान कराया जा रहा है. इसमें आगे लिखा है, ‘जिसके कारण बहुत ज्यादा फर्जी मतदान हो रहा है. प्रत्येक पोलिंग पर महिला पुलिसकर्मी/कर्मचारी की नियुक्ति पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चति करने के लिए तथा निष्पक्ष मतदान के लिए आवश्यक है.’

बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित किए बिना मतदान तत्काल रोका जाए. आपको बता दें कि यूपी के जिन 9 जिलों में दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है, उनमें से कई सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी प्रभावी है.

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी दूसरे दौर की वोटिंग के दौरान कई जगहों पर अनियमितताओं की शिकायत कर रखी है. समाजवादी पार्टी की तरफ से पुलिस अधिकारियों पर भी वोटिंग के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.

आपको बता दें कि यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुल 55 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 38 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. समाजवादी पार्टी के खाते में 15 सीटें आई थीं और कांग्रेस को 2 पर जीत मिली थी. तब कांग्रेस और एसपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इस बार दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

    follow whatsapp