यूपी चुनाव: अखिलेश संग जयंत बोले- ‘दो लड़कों की गर्मी देख सर्दी में बाबा के पसीने छूट रहे’

भाषा

• 04:09 PM • 05 Feb 2022

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 मार्च के बाद गर्मी निकाल देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए…

UPTAK
follow google news

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 मार्च के बाद गर्मी निकाल देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘हमारा खून गरम है, गरम ही रहेगा. दो लड़कों की गर्मी देख सर्दी में बाबा का पसीना छूट रहा है.’’

यह भी पढ़ें...

जयंत शनिवार को मथुरा के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में आरएलडी प्रत्याशी चौधरी प्रीतम सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

रालोद नेता ने कहा, ‘‘हम किसानों और युवा समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने किसानों के आंदोलन के आगे विवश होकर झुकने के साथ तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया, लेकिन किसानों की सभी बातें नहीं मानी गईं. सरकार की तरफ से किया गया, कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं हो सका है.’’

सौंख कस्बे में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये जयंत ने कहा, ‘‘गन्ना किसानों को अपनी फसलों का भाव नहीं मिल रहा है. सरसों, आलू के किसानों को भी अपनी फसलों के भाव नहीं मिल रहे हैं. सरकार किसानों की सरसों की फसल पर ध्यान न देकर पॉमऑयल पर ध्यान दे रही है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाबा (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को गुण्डा दिखता हूं. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि सन 1970 में मेरे स्वर्गीय दादा चौधरी चरण सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश में गुण्डा एक्ट बनाया गया था.’’

जयंत ने पूछा, ‘‘बाबाजी, आपने आज तक कोई कानून बनाया है, तो बताओ.’’

उन्होंने सभा में उपस्थित जनता से आह्वान किया कि दस फरवरी को हैण्डपंप पर इतने बटन दबाओ कि प्रीतम सिंह जीतकर लखनऊ पहुंचे और बाबा को गरमी का एहसास हो जाए.

मुजफ्फरनगर दंगों से जोड़ जयंत चौधरी के नाम से फेक पोस्ट वायरल, शिकायत दर्ज, जानें

    follow whatsapp