समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की और लिस्ट जारी कर दी है. 28 जनवरी को पार्टी ने 8 और प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इससे पहले एसपी की तरफ से कई चरणों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणाएं हो चुकी हैं. बता दें कि एसपी ने अब तक यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 262 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
ADVERTISEMENT
एसपी ने नादिरा सुल्तान को कासगंज की पटियाली, रईस अहमद को बदांयू, हरगोविंद भार्गव को सीतापुर की सिघौली (अ.जा.), सुशीला सरोज को लखनऊ की मलिहाबाद (अ.जा.), अम्ब्रीश पुष्कर को लखनऊ की मोहनलालगंज (अ.जा.), प्रभाकर पांडेय को कानपुर देहात की सिकन्दरा, हसन ‘रूमी’ को कानपुर नगर की कानपुर कैंट और मंजुला सिंह को बांदा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT