विपक्ष पर निशाना साध नड्डा बोले- हम मंदिर बनाने के लिए लगे थे, लोग मंदिर अटकाने में लगे थे

यूपी तक

• 10:02 AM • 03 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 3 फरवरी को सिराथू में एक जनसभा…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 3 फरवरी को सिराथू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जहां उन्होंने एक तरफ सिराथू से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया.

यह भी पढ़ें...

नड्डा ने कहा, ”राजनीति में रहते हुए, लाखों लोगों को विकास के रास्ते पर बढ़ाते हुए और चेहरे पर मुस्कुराहट रखते हुए उनके दर्द और मर्म को समझते हुए काम करने का दूसरा नाम केशव प्रसाद मौर्य है.”

उन्होंने कहा, ”जब हम बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी की बात करते हैं तो हमें ये ध्यान में रखना चाहिए कि हमारा उद्देश्य सिर्फ कुर्सी पर बैठना नहीं है, बल्कि बीजेपी विचारों की पार्टी है, सत्ता में आते ही उस विचार को साकार करने वाली पार्टी है.”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,

  • ”हम मंदिर बनाने के लिए लगे हुए थे, लोग मंदिर को अटकाने के लिए लगे हुए थे. आज विपक्षी मंदिरों में जा रहे हैं, कोई घंटी बजा रहा है तो कोई चंदन लगा रहा है. ये वही राजनीतिक दल हैं, जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी.”

  • ”उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं. 22 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में 2014 के समय 15 मेडिकल कॉलेज थे. आज उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के नेतृत्व में 59 मेडिकल कॉलेज हैं.”

नड्डा ने कहा, ”एक तरफ बीजेपी है जो गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर बना रही है. दूसरी तरफ वो लोग हैं जो गरीबों के घरों पर बुरी नजर रख रहे हैं.”

CM योगी ने पेश किया अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कोविड, दंगों से जुड़े बड़े दावे किए, जानें

    follow whatsapp