उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने रविवार को बागपत में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. साथ ही लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने कहा, “10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार चली, इसमें सपा और बसपा का भी समर्थन था. मैं अखिलेश जी और बहन मायावती से पूछना चाहता हूं कि 2013-14 के बजट में आपने उत्तर प्रदेश को कितना रुपया दिया? सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 2013-14 में उत्तर प्रदेश को 66,623 करोड़ रुपये दिया था. अभी-अभी मोदी जी बजट लेकर आए, 2022-23 के बजट में उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मोदी जी ने 1 लाख 46 हजार 500 करोड़ रुपये देने का कार्य किया.”
शाह ने समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव से कहा, “भाई अखिलेश जरा कान खोल कर सुन लो, उत्तर प्रदेश के 1.82 करोड़ गरीबों के घर में 70 साल तक बिजली नहीं आई थी, वहां बिजली पहुंचाने का काम हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी ने किया है.”
उन्होंने कहा, “अभी एक इत्र वाले के यहां रेड पड़ी, 250 करोड़ रुपये निकला. अब अखिलेश को दिक्कत होती है कहते हैं कि मोदी जी बदला ले रहे हैं. अरे अखिलेश जी आपको क्या तकलीफ है रेड से? ये इत्र वाला आपका कौन है जनता को बताओ जरा?”
शाह ने कहा,
“ये चुनाव निश्चित करने वाला है कि आने वाले दिनों में फिर से एक बार यहां माफियाओं का राज चलेगा या कानून का राज चलेगा. उत्तर प्रदेश फिर से एक बार दंगों की आग में झुलसेगा या यहां विकास का रास्ता प्रशस्त होगा, ये निश्चित करने का चुनाव है.”
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
उन्होंने कहा, “ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में है, कुछ लोग अपने परिवार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, हम देश के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वो एक जाति के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, हम उत्तर प्रदेश के गरीबों को खुशहाल करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. फैसला आपको करना है.”
शाह ने दावा किया, “उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी जी ने एक्सप्रेस-वे का बहुत बड़ा जाल बिछाने का कार्य किया है. गंगा एक्सप्रेस-वे हो, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, बुदेलखंड हाईवे हो हर जगह नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के विकास की नींव डालने का काम किया है.”
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के चुनाव को कुछ लोग विधायक बनने का, मंत्री बनने की सीढ़ी का और कुछ लोग इस चुनाव को अपने राजनीतिक भविष्य के साथ जोड़ते हैं. मगर ये चुनाव उत्तर प्रदेश का भविष्य निश्चित करने का चुनाव है, प्रदेश को आगे ले जाने का चुनाव है.”
यूपी चुनाव: अमित शाह बोले- ‘अखिलेश बाबू की सरकार में बाहुबली होते थे, अब बजरंग बली हैं’
ADVERTISEMENT