उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) की ओर से राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की तुलना करते हुए कहा है कि बीजेपी ने जहां समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है, वहीं एसपी प्रत्याशियों की फेहरिस्त में अपराधी और हिस्ट्रीशीटर शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोविड-19 प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी की. आपने देखा होगा कि इसमें सामाजिक न्याय का दर्शन मिलता है.”
उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में समाज के सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है और जिसने भी वह सूची देखी है वह महसूस करेगा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को सफल किया गया है.
योगी ने कहा, “लेकिन अगर आपने एसपी गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची देखी होगी तो उसमें एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है जो कैराना से हिंदू व्यापारियों के पलायन के लिए जिम्मेदार था. इसके अलावा लोनी सीट से एक हिस्ट्रीशीटर को टिकट दिया गया है. इससे एसपी गठबंधन का चरित्र जाहिर होता है.”
उन्होंने आरोप लगाया, “एसपी गठबंधन सरकार को अपराधियों और माफियाओं के जरिए लोगों के शोषण का एक माध्यम बनाना चाहता है. यह उनका सामाजिक न्याय है और टिकटों के वितरण में यह स्पष्ट नजर आता है.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
सीएम योगी पर तंज कस अखिलेश बोले- ‘गोरखपुर के लिए हुई विदाई पर देता हूं बधाई’
ADVERTISEMENT