बिना प्रचार-प्रसार के ‘ब्राह्मणों की नाराजगी’ दूर करेगी BJP, हर सीट पर होगा प्रबुद्ध संवाद

कुमार अभिषेक

• 11:10 AM • 07 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने से कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे ब्राह्मणों की नाराजगी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने से कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने की तैयारी कर ली है. हालांकि, बीजेपी बिना हो-हल्ला और प्रचार-प्रसार के हर विधानसभा में ब्राह्मण समुदाय को मनाने की कवायद में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत कर रही है.

यह भी पढ़ें...

7 दिसंबर यानी आज से बीजेपी प्रबुद्ध संवाद के जरिए ब्राह्मण समाज की नाराजगी दूर करेगी. बीजेपी यह कार्यक्रम सभी विधानसभाओं में आयोजित करेगी.

बीजेपी के सभी ब्राह्मण नेताओं को, वह चाहे सरकार में हो या संगठन में अगले एक महीने में सभी 403 विधानसभाओं में यह प्रबुद्ध संवाद करना है. इस प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में सिर्फ नेताओं की भाषणबाजी नहीं होगी, बल्कि एक संवाद होगा. हर विधानसभा के प्रबुद्ध लोग, जिसमें ज्यादातर ब्राह्मण समाज के होंगे, उन्हें सुना जाएगा. हर नेता अपने कार्यक्रम में दो से तीन दर्जन प्रबुद्ध जनों की बैठक लेगा.

इस कार्यक्रम को मीडिया से दूर रखा जाएगा और इस संवाद में ‘ब्राह्मण समाज की नाराजगी’ पर मंथन होगा. बीजेपी बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम को करने जा रही है, जिसमें सभी ब्राह्मण नेताओं को झोंका जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ के बीजेपी मुख्यालय में एक नेता को को-ऑर्डिनेटर के तौर पर इसकी जिम्मेदारी दी गई है. यही नेता सभी प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रमों को तय करेगा, नेताओं की जिम्मेदारी लगाई जाएगी और साथ-साथ नाराज लोगों की लिस्ट भी विधानसभावार तैयार की जा रही है. ऐसे लोग जो कि इनफ्लुएंसर हैं, ओपिनियन मेकर हैं, ऐसे लोगों की भागीदारी हर विधानसभा में सुनिश्चित की जाएगी.

दरअसल, दिल्ली के बैठक में बहुत सारे नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से खुलकर अपने मन की भड़ास निकाल दी थी और यह बात निकलकर आई की ब्राह्मणों की नाराजगी मोल लेना बीजेपी को चुनाव में भारी पड़ सकता है. इसके बाद तय हुआ कि अगले एक महीने में सभी विधानसभा के प्रबुद्ध जनों के साथ ये बैठक होगी.

UP चुनाव: नए सर्वे में जानिए पूर्वांचल, पश्चिमी यूपी, अवध-बुंदेलखंड में किस पार्टी को बढ़त

    follow whatsapp