बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार को निशाने पर लिया है.
ADVERTISEMENT
मायावती ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में ‘‘भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव और जान-माल और मजहब को लेकर असुरक्षा लगातार बढ़ रही है,’’ उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, लाखों लोगों का पलायन और खराब कानून-व्यवस्था राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ये समस्याएं लोगों में कुंठा पैदा कर रही हैं, समाज और प्रदेश पिछड़ रहा है. यह अति-दुखद है.”
बीएसपी अध्यक्ष ने गरीबों को आवास देने की बीजेपी की योजनाओं को अपना बताते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में बसपा की (पूर्ववर्ती) सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराए गए और करीब 15 से 20 लाख मकान मुहैया कराने की तैयारी चल रही थी, मगर सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया और इसे ही भाजपा भुनाने का प्रयास कर रही है. इन्होंने अपना क्या किया?”
मायावती बोलीं- ‘योगी का मठ किसी बंगले से कम नहीं’, मिला जवाब- ‘तब विमान से सैंडल मंगाए गए’
ADVERTISEMENT