उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के सियासी हमले अपने विरोधियों पर तेज होते जा रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
29 जनवरी को उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर एसपी को निशाने पर लिया. एक ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, “चोला ‘समाजवादी’ + सोच ‘दंगावादी’ + सपने ‘परिवारवादी’ = ‘तमंचावादी’.”
इन दिनों अपने भाषणों में मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करने के साथ ही सीएम योगी ने इस बार ट्वीट कर कहा, “मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या ‘जनता-जनार्दन’ से वोट मांगने के हकदार हैं?”
एक दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, “कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है. 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी.”
वहीं एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, “भाइयों-बहनों, पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी. ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे.”
एक और ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, “कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा. चिंता मत करिए!.”
60 से ज्यादा हिंदू मारे गए थे मुजफ्फरनगर दंगों में, एसपी की टोपी खून से रंगी हुई है: योगी
ADVERTISEMENT