उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज के लिए वोटिंग हुई. इस बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) ने लगातार चुनाव आयोग के सामने अपनी शिकायतों को रखा. एसपी ने ऐसी ही एक शिकायत करते हुए कहा, ”सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ संख्या-170 पर साइकिल निशान पर वोट करने पर कमल के फूल की स्लिप निकल रही है, चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें.”
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसपी के आरोप पर एडिशनल CEO ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा, ”आरोप पूरी तरह से निराधार पाया गया है.”
बता दें कि एसपी ने इसी तरह के आरोप के साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया. इस ट्वीट में एसपी ने कहा, ”मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है. गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें.”
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज में 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर) की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से 38 सीटें बीजेपी को, 15 सीटें समाजवादी पार्टी (एसपी) को और दो सीटें कांग्रेस को मिली थीं. पिछला विधानसभा चुनाव एसपी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था.
UP चुनाव: अखिलेश बोले- ‘पहले फेज की वोटिंग के बाद ठंडे पड़ गए हैं BJP नेता’
ADVERTISEMENT