UP चुनाव: चौथे फेज की वोटिंग को लेकर PM मोदी, CM योगी, अखिलेश, प्रियंका ने की ये अपील

यूपी तक

• 05:04 AM • 23 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत बुधवार को राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत बुधवार को राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने वोटरों से अपील की है.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,

“उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें.”

नरेंद्र मोदी

लोगों से मतदान करने की अपील कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अतः ध्यान रहे…पहले मतदान फिर जलपान.”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट किया, “जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें…नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें!”

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है, “यूपी के मेरे प्यारे बहनो-भाइयो आपको मुद्दों से भटकाने की लाख कोशिशें होंगी, लेकिन आपका वोट अगर रोजगार, रोजी-रोटी, अच्छी शिक्षा, सेहत, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पड़ेगा, तभी यूपी की बेहतरी संभव है. प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जिम्मेदारी से मतदान करें.”

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, “आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी ने आज लखनऊ में मतदान किया और सभी से लोकतंत्र के पर्व को मनाते हुए वोट करने की अपील की.”

आपको बता दें कि जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं.

एसपी नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे: मायावती

    follow whatsapp