कांग्रेस से SP में आए इमरान मसूद अब BSP की तरफ देख रहे? समझिए क्या है पूरा मामला

कुमार अभिषेक

• 08:51 AM • 17 Jan 2022

इमरान मसूद जो कि सहारनपुर के बड़े कांग्रेसी चेहरे थे, उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हाल ही में समाजवादी पार्टी (एसपी) का…

UPTAK
follow google news

इमरान मसूद जो कि सहारनपुर के बड़े कांग्रेसी चेहरे थे, उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हाल ही में समाजवादी पार्टी (एसपी) का दामन थामा है. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि नकुड़ से वह समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार होंगे, लेकिन एसपी चीफ अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में चर्चा है कि इमरान मसूद इस कदम से नाराज हैं और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की तरफ हसरत भरी निगाहों से देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब वह बीएसपी से टिकट मिलने की चाह में भी हैं. दरअसल इमरान मसूद के भाई को भी बीएसपी ने अपना टिकट थमाया है.

चर्चा यह भी है कि समाजवादी पार्टी से मिली बेरुखी की वजह से इमरान मसूद और उनके समर्थक दोबारा कांग्रेस की तरफ भी देख रहे हैं. हालांकि, उन्हें यह भी लगता है कि समाजवादी पार्टी किसी और सीट से उन्हें चुनाव में टिकट दे देगी.

दरअसल कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद और उनके साथ कांग्रेस के दूसरे विधायक मसूद अख्तर ने 12 जनवरी को अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया था. उसके पहले उन्होंने अपने समर्थकों की एक मीटिंग अपने घर पर बुलाई थी और समर्थकों से रायशुमारी के बाद उन्होंने यह ऐलान किया था कि अब मुस्लिम वोट नहीं बंटने देना है और समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है.

इसके बाद वह लखनऊ आए. बाकायदा अखिलेश यादव से मुलाकात हुई. तस्वीरें खिंचाई गईं, लेकिन जब टिकट की लिस्ट जारी हुई तो उसमें इमरान मसूद का नाम ही नहीं था. यहां तक कि इमरान मसूद के 2 दिन बाद एसपी में आए धर्म सिंह सैनी को समाजवादी पार्टी ने नकुड़ सीट से अपना उम्मीदवार बना दिया.

फिलहाल इमरान मसूद बेहद परेशान हैं और चर्चा है कि अगर बीएसपी ने उन्हें टिकट दिया तो वह बीएसपी जा सकते हैं नहीं तो दोबारा कांग्रेस का दामन भी थाम सकते हैं. हालांकि आखिरी तौर पर समाजवादी पार्टी से उनकी कोशिशें जारी हैं. दिल्ली में उनकी रामगोपाल यादव से मुलाकात के बाद कोई बात बनने की गुंजाइश बनी हुई है, अब देखना है इमरान मसूद का आगे का कदम क्या होता है.

सीएम योगी पर तंज कस अखिलेश बोले- ‘गोरखपुर के लिए हुई विदाई पर देता हूं बधाई’

    follow whatsapp