उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी यानी कल होगा. ऐसे में चुनाव आयोग ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. इस बीच, लखनऊ में एक स्कूल ने मतदान करने वाले बच्चों के अभिभावकों को परीक्षा में 10 नंबर ज्यादा देने की घोषणा की है. स्कूल ने इसे अभिभावकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने वाला पहल बताया है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ स्थित क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश कुमार ने कहा, “अभिभावकों को 23 तारीख को मतदान करने के लिए कहा है. उनके ऐसा करने पर उनके बच्चों को परीक्षा में 10 अंक अधिक देंगे. बच्चों में इसको लेकर उत्साह है.”
बता दें कि बुधवार, 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. इस फेज में पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान होगा.
गौरतलब है कि यूपी में सात चरणों में मतदान हो रहा है. अभी तक तीन चरणों का मतदान हो चुका है. 10 फरवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान हो गया है, जबकि 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा. 10 मार्च को सभी चरणों के रिजल्ट आएंगे.
यूपी चुनाव: इस बार पीली साड़ी वाली मैडम का बदला गेटअप, नए रूप में पहुंचीं पोलिंग बूथ पर
ADVERTISEMENT