उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) को कई छोटे दलों ने बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में एसपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जन अधिकार मंच और बांदा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आईपी कुशवाहा, चंदौली से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व जय भारत समानता पार्टी के अध्यक्ष हेमंत कुमार कुशवाहा, अखिल भारतीय अशोक सेना के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कुशवाहा, महानता वादी पार्टी के अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, राष्ट्रीय जन सेवक संघ के अधिष्ठाता हरिशंकर सबरीमाला, रोजगार आंदोलन मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, नेशनल यूथ पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, आरपीआई (ए) के बालकिशन गुप्ता ने बिना शर्त एसपी को साल 2022 के चुनाव में समर्थन दिया है।
पटेल ने एसपी की तरफ से इन सभी संगठनों का स्वागत किया.
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के श्रम व सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. अखिलेश यादव ने इसके पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय केशव देव मौर्य की अगुवाई वाले महान दल से गठबंधन किया है.
आजम खान के बेटे को बगल में बिठा अखिलेश ने मुकदमों पर दिए जवाब, बिजली बिल पर कही ये बात
ADVERTISEMENT