प्रतापगढ़: SP प्रत्याशी गुलशन यादव का बड़ा आरोप, ‘राजा भैया मेरी हत्या की साजिश रच रहे’

सुनील यादव

• 12:41 PM • 04 Feb 2022

प्रतापगढ़ कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने यूपी के डीजीपी और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को एक ट्वीट में टैग करके राजा…

UPTAK
follow google news

प्रतापगढ़

यह भी पढ़ें...

कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने यूपी के डीजीपी और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को एक ट्वीट में टैग करके राजा भैया पर बड़ा आरोप लगाया है.

गुलशन यादव ने अपने ट्वीट में कुंडा के विधायक व जनसत्ता दल लोक तांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल से अपनी जान को खतरा बताया है. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

कभी राजा भैया के करीबी रह चुके हैं गुलशन यादव

गुलशन यादव कभी राजा भइया के काफी करीबी भी रहे हैं, लेकिन अब उन्हीं के लिए चुनौती बन गए हैं. बीस साल बाद सपा ने कुंडा विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर गुलशन यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था.

इसके बाद गुलशन यादव पर आदर्श आचार सहिंता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला भी दर्ज हुआ था. वायरल वीडियो में गुलशन यादव राजा भैया को कथित तौर पर अपशब्द कहते नजर आए थे. पुलिस ने तब कहा था कि अगर राजा भैया की शिकायत आती है, तो केस दर्ज किया जाएगा.

अब इसके बाद गुलशन यादव ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि राजा भइया और गोपाल जी उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और उनके साथ अप्रिय घटना हो सकती है.

राजा भइया के साथ कई जगह सुर्खियों में रहा गुलशन यादव का भी नाम

राजा भैया के राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही गुलशन यादव उनके बहुत ही करीबी रहे. हालांकि कई बार कई बड़े मामलों में गुलशन यादव का नाम सामने आता रहा.

पोटा के गवाह को मारने के केस में पहली बार गुलशन का नाम सामने आया. इसके बाद जियाउल हक हत्याकांड जैसे बड़े मामले में भी गुलशन यादव का नाम प्रमुखता उभरा.

बाद में राजा भैया और गुलशन यादव के बीच किसी वजह को लेकर दरार पैदा हुई. बात अब यहां तक आई कि 2022 के चुनाव में राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव ने समाजवादी पार्टी से ताल ठोक दी.

‘थैंक्यू’ से लेकर ‘आप कौन’ तक, राजा भैया संग अखिलेश की दोस्ती का तल्खी में बदलने का किस्सा

    follow whatsapp