कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 24 फरवरी को बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी समेत विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
प्रियंका ने आरोप लगाया कि जनता गरीब से और गरीब हो रही है, किसानों को अपनी उपज का दाम नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों के साथ क्या हुआ, पहले नोटबंदी हुई, फिर जीएसटी लगाई गई, कोरोना या लॉकडाउन हो तमाम बिजनेस बंद हो गए, कोई राहत मिली.
कांग्रेस महासचिव ने कहा,
-
”बुनकर भाइयों के लिए कांग्रेस के जमाने में स्पेशल पैकेज आया था. क्या सरकार कोई पैकेज लाई? कुछ मदद मिली, नहीं मिली.”
-
”कांग्रेस के अलावा जितने भी राजनीतिक दल हैं वो आपसे वोट धर्म और जाति के आधार पर मांगेंगे क्योंकि उन्होंने काम नहीं किया.”
-
”महिलाओं के खिलाफ मामले में क्या (समाजवादी पार्टी चीफ) अखिलेश यादव सामने आए, संघर्ष किया?
-
”नौजवानों ने जब परीक्षाओं के लिए आंदोलन किया, उन्हें मारा गया पीटा गया, तब क्या समाजवादी पार्टी या बीएसपी के नेता घर से बाहर आए?”
प्रियंका ने कहा, ”कोरोना लॉकडाउन में जब मजदूरों को बीजेपी की सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया, तो क्या समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आपकी मदद की? कांग्रेस ने इंतजाम किया.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”जो नेता धर्म का इस्तेमाल करता है अपनी सत्ता के लिए, अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए, वो पाप करता है. वो धार्मिक नहीं होता है. उसे पहचानिए अच्छी तरह से. इस चुनाव में अपने बच्चों के भविष्य के लिए ऐसी सरकार चुनो, जो दिन रात आपके लिए काम करे.”
क्या चुनाव के बाद जरूरत पड़ने पर SP से गठबंधन करेगी कांग्रेस? जानिए प्रियंका गांधी का जवाब
ADVERTISEMENT