UP चुनाव: राजा भैया के पास कितनी संपत्ति, कितने हथियार, कितना सोना? यहां जानिए

सुनील यादव

• 03:36 PM • 05 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में प्रतापगढ़ जिले में चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है. शनिवार,…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में प्रतापगढ़ जिले में चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है. शनिवार, 5 फरवरी को रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पहली बार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी के रूप में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि राजा भैया कुंडा से छह बार निर्दलीय विधायक रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

अपने नामांकन के साथ राजा भैया ने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. उन्होंने हलफनामे में अपनी, अपनी पत्नी, 2 बेटी-बेटों की संपत्ति की जानकारी दी है.

राजा भैया ने 4 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल हो करते हुए जानकारी दी है कि वह 15 करोड़ 78 लाख 54 हजार 38 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. 2017 में उनकी संपत्ति 14 करोड़ 25 लाख 84 हजार 83 रुपये थी.

हलफनामे के मुताबिक, राजा भैया के पास 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये की चल संपत्ति है. जिसमें उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के पास 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपये, बड़ी बेटी राघवी कुमारी सिंह के पास 98 लाख 78 हजार 255 रुपये, दूसरी बेटी राजेश्वरी सिंह के पास 78 लाख 56 हजार 217 रुपये, बड़े पुत्र कुंवर शिवराज प्रताप सिंह के नाम पर 64 लाख 7003 रुपये और छोटे बेटे कुंवर बृज राज प्रताप सिंह के पास 63 लाख 27 हजार 658 रुपये की चल संपत्ति है.

राजा भैया के पास साढ़े 3 किलो सोना है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 72 लाख 20 हजार रुपये है. 26 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 16 लाख 4 हजार 200 है. 95 हजार की पिस्टल, 83 हजार की रायफल, 42 हजार की बंदूक है.

उनकी पत्नी के पास साढ़े चार किलो सोना है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपये है. दस किलो 500 ग्राम चांदी की कीमत 6 लाख 47 हजार 850 रुपये है. 21 सोना सिक्का है, जिसकी कीमत 5 लाख 16 हजार 6 सौ रुपये है. 90 हजार की पिस्टल, 82 हजार की रायफल, 38 हजार की बंदूक है.

वहीं राजा भैया के पास एक लैंड क्रूजर गाड़ी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 2 लाख 73 सौ रुपये है और मौजूदा समय में उन पर केवल एक मुकदमा दर्ज है.

प्रतापगढ़: SP प्रत्याशी गुलशन यादव का बड़ा आरोप, ‘राजा भैया मेरी हत्या की साजिश रच रहे’

    follow whatsapp