उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक चीफ रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए एक ट्वीट किया है.
ADVERTISEMENT
राजा भैया ने अपने ट्वीट में क्या कहा है, वो भी जानेंगे, लेकिन मामले को समझने के लिए सबसे पहले अखिलेश यादव के एक ट्वीट की बात कर लेते हैं.
दरअसल, हाल ही में अखिलेश ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया था, ”कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें. साथ ही दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करवाएं.” हालांकि अब अखिलेश यह ट्वीट डिलीट कर चुके हैं.
राजा भैया ने अखिलेश के इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ”आदरणीय अखिलेश यादव जी, आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वरिष्ठ राजनेता भी, उक्त वीडियो 2019 के चुनाव का हरियाणा का है जिसे आप कुंडा का बताकर चुनाव निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, राजनीति में इतनी घृणा भी अच्छी नहीं होती.”
बता दें कि अखिलेश ने जो वीडियो शेयर किया था, सोशल मीडिया पर उसके वायरल होने पर प्रतापगढ़ पुलिस ने 27 फरवरी को खंडन जारी किया था. पुलिस ने बताया था कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव 2019, संसदीय क्षेत्र फरीदाबाद, हरियाणा से संबंधित है.
इसके साथ ही प्रतापगढ़ पुलिस ने कहा था, ”वीडियो को जनपद प्रतापगढ़ का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
बता दें कि प्रतापगढ़ के कुंडा में 27 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के तहत मतदान हुआ था.
EVM स्ट्रॉन्ग रूम में हथौड़ी-पिलास ले जाने की कोशिश? अखिलेश बोले- निगरानी बढ़ाएं कार्यकर्ता
ADVERTISEMENT