गडकरी ने किया हवा में बस चलवाने का दावा, RLD ने ‘लैंडिंग करती बस’ दिखा योगी पर कस दिया तंज

यूपी तक

• 07:48 AM • 17 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हवा में बस चलवाने का…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हवा में बस चलवाने का दावा किया. गडकरी ने चुनावी मंच से ऐलान किया कि प्रयागराज में रोड के ऊपर हवा में चलने वाली बस चलाई जाएगी. गडकरी का इतना कहना था कि समाजवादी पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने इस पर चुटकी ले ली.

यह भी पढ़ें...

आरएलडी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें बस को हवा से लैंड करते हुए दिखाया जा रहा है. इस ट्वीट में लिखा गया, ”गोरखपुर से बाबा को लेकर हमेशा के लिए उत्तराखंड की पहाड़ियों में लैंडिंग करती हुई नितिन गडकरी जी के भयंकर अविष्कार से उत्पन्न हुई हवाई बस!”

असल में एसपी और आरएलडी अपने चुनावी कैंपेन में लगातार तंज कस रही हैं कि इस बार यूपी की जनता ने सीएम योगी को वाया गोरखपुर उत्तराखंड भेजने का मन बना लिया है. ऐसे में इस हालिया कटाक्ष को भी इसी नजर से देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि बुधवार को गडकरी ने प्रयागराज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘प्रयागराज में रोड के ऊपर से हवा में चलने वाली बस चलाएंगे, उसका भी डीपीआर बना रहे हैं. मेरे डिपार्टमेंट…मेरे पास कोई पैसे की कमी नहीं है, मैं करोड़ों में बात करता हूं. मेरे पास द्रोपदी की थाली है. 50 लाख करोड़ रुपये के काम कर चुके हैं, भारत मां की प्रगति और विकास करना यही बीजेपी का कार्यक्रम है.’

यूपी चुनाव: अब हवा में बस चलवाएंगे गडकरी, प्रयागराज में किया बड़ा दावा

    follow whatsapp