यूपी चुनाव: अखिलेश बोले- ‘बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के एक भी वादे को पूरा नहीं किया’

यूपी तक

• 03:33 PM • 09 Jan 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी वॉर-पलटवार का सिलसिला और तेज हो गया है. इसी क्रम में समाजवादी…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी वॉर-पलटवार का सिलसिला और तेज हो गया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर एक बार फिर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

एसपी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा है, “बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. बीजेपी की विदाई और समाजवादी पार्टी को सत्ता सौंपने का राज्य के मतदाताओं ने निर्णय कर लिया है. बीजेपी द्वारा लोकतंत्र पर हमला जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. 10 मार्च, 2022 को लोकतंत्र के पक्ष में परिणाम आ जाएगा.”

लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, “जनता ने खुद चुनाव लड़ने का इरादा कर लिया है. यह चुनाव किसानों, नौजवानों, महिलाओं के मान-सम्मान का चुनाव है. प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. चुनाव में बीजेपी का सफाया होना तय है.”

एसपी चीफ ने कहा,

“बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश को समस्याओं में उलझा दिया है. बीजेपी राज में किसानों को कुचल कर मार दिया, नौजवानों पर लाठियां बरसाईं और नौकरी-रोजगार छीना है. किसानों को धोखा दिया.”

अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, अध्यक्ष

एसपी चीफ ने आगे कहा, “नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. किसान की आय दोगुनी तो नहीं हुई. उसकी कमाई आधी और महंगाई दोगुनी हो गई है. बीजेपी ने गरीब की जेब काटी और अमीर की तिजोरी भरी, इसीलिए जनता बीजेपी के विधायकों-सांसदों को गांव में नहीं घुसने दे रही है, जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी है.”

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा, “बीजेपी सरकार लोगों को ऑक्सीजन तक नहीं दे पाई. कोरोना काल में दवा और बेड की व्यवस्था नहीं कर पाई. सड़कों पर सांड छोड़ दिया है, जो लोगों को घायल कर रहे हैं. फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “जिस दिन से समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने की घोषणा की है, उसी दिन घबराकर बीजेपी ने बिजली का बिल आधा करने की घोषणा की. इसका मतलब है कि बीजेपी जानबूझकर गरीबों की जेब पर डाका डाल रही थी. गरीबों को सस्ती बिजली दी जा सकती थी, लेकिन बीजेपी की नियत साफ नहीं थी. पांच साल तक इसने महंगी बिजली दी है.”

पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा,

“समाजवादी सरकार में फिर से नौजवानों और छात्रों को लैपटॉप मिलेगा, रोजगार मिलेगा, किसानों को फसल का उचित लाभप्रद दाम मिलेगा, उनके घर खुशहाली आएगी और जनता को अच्छा इलाज मिलेगा.”

अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, अध्यक्ष

उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया. पुलिस का कबाड़ा कर दिया. एनसीआरबी का डेटा कहता है कि इनकी सरकार में सबसे ज्यादा दंगे हुए, फेक एनकाउंटर हुए, बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित रहीं. हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हुईं. मानवाधिकार (आयोग) ने यूपी सरकार को सबसे ज्यादा नोटिस दी.”

एसपी चीफ अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी पर खुद दंगे के आरोप हैं, यह देश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके ऊपर इतने ज्यादा गंभीर धाराएं लगीं.

उन्होंने कहा, “बीजेपी लगातार झूठ फैलाती है. इसके विज्ञापन झूठे हैं और इनका विकास झूठा है. बीजेपी घूम घूम कर झूठ का प्रचार करती है. बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा है.”

अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. समाजवादी सरकार ने जनहित में जो काम किए उन उपलब्धियों को लोगों को बताएंगे. जनता बीजेपी के झूठ तंत्र और षड्यंत्रों को कामयाब नहीं होने देगी. समाजवादी और अम्बेडकरवादी मिलकर बीजेपी को हटाने के लिए संकल्पित है.”

अखिलेश से जुड़े सवाल पर CM योगी बोले- ‘राम का नाम हनुमान भी लेते थे और कालनेमि भी’

    follow whatsapp