उन्नाव केस: अखिलेश बोले- ‘कड़ी कार्रवाई करे सरकार, आरोपी का SP से कोई लेना-देना नहीं’

यूपी तक

• 10:11 AM • 11 Feb 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने यूपी तक से खास बातचीत की है. इस दौरान पहले फेज…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने यूपी तक से खास बातचीत की है. इस दौरान पहले फेज की वोटिंग को लेकर अखिलेश ने कहा, ”पहले चरण में ही जनता ने बीजेपी को सबक सिखा दिया है और जो हवा चल रही है उसमें बीजेपी का सफाया होना निश्चित है.”

यह भी पढ़ें...

उन्नाव में दलित लड़की की हत्या के मामले पर अखिलेश ने कहा कि सरकार कड़ी कार्रवाई करे. एसपी चीफ ने कहा कि यह दिखाता है कि कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर योगी राज कैसा है.

मामले में एसपी नेता के बेटे पर आरोप लगने को लेकर उन्होंने कहा, ”जिस मंत्री का नाम लिया जा रहा है, उनका 4 साल पहले देहांत हो चुका है और उनके बेटे का पार्टी या पार्टी के किसी पद से कोई लेना देना नहीं है.”

अखिलेश ने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी के साथ अपनी जोड़ी पर कहा, ”मैं यह कह सकता हूं कि समाजवादी पार्टी ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया है और जनता का समर्थन कर रही है.” एसपी चीफ ने कहा, ”हम सरकार बनाने जा रहे हैं.”

आजम खान को लेकर एसपी चीफ ने कहा, ”आजम खान साहब की सोच तरक्की की है… लोग पढ़ लिख जाएं, आगे की पीढ़ी पढ़ लिख ले. जो खुशहाली लाने का काम आजम खान ने किया उसके खिलाफ बीजेपी के लोग हैं और रामपुर की जनता आजम खान के योगदान पर वोट करेगी और बीजेपी ने जो उनके खिलाफ अन्याय किया है उस पर वोट करेगी.”

उन्होंने कहा कि आजम खान और उनके बेटे तो जीतेंगे ही जीतेंगे, आसपास के जिलों में भी बीजेपी का सफाया करेंगे.

खुदाई कर निकाली गई जमीन में गड़ी युवती की लाश, SP नेता के बेटे पर लगा हत्या का आरोप

    follow whatsapp