UP चुनाव: CM योगी के कपड़ों के रंग का जिक्र कर डिंपल ने कसा तंज, BJP ने किया पलटवार

यूपी तक

• 03:01 AM • 26 Feb 2022

उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी (एसपी)…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 के बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है.

यह भी पढ़ें...

इसी क्रम में पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कपड़ों के रंग का जिक्र कर उन पर तंज कसा, जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

दरअसल, 25 फरवरी को सिराथू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने कहा, “मौजूदा डबल इंजन की सरकार है…जब लोहे में जंग लगता है, तो उसका रंग क्या होता है? मुझे लगता है जिस रंग के कपड़े हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री पहनते हैं, उसी रंग का होता है. ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है.”

डिंपल के इस बयान पर यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर पलटवार किया है.

यूपी बीजेपी ने लिखा, “जिस भगवा का अपमान सपा नेता कर रही हैं, वो सनातन धर्म व तप, त्याग, बलिदान का प्रतीक है. महलों में रहने वाले ‘परिवारवादियों’ को एक भगवाधारी से सिर्फ इसलिए इतनी नफरत है कि वो 25 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं? ‘खास वोटबैंक’ को खुश करने के लिए भगवा का अपमान नहीं सहेगा यूपी…”

बता दें कि शुक्रवार को डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सिराथू में एसपी के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया.

अपने संबोधन में डिंपल यादव ने कहा, “इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं. सिराथू की बहू पल्लवी पटेल जी. इलाहाबाद की बहू जया बच्चन जी और उत्तर प्रदेश की बहू मैं डिंपल यादव.”

गौरतलब है कि कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी के तौर पर पल्लवी पटेल चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता केशव प्रसाद मौर्य से है.

सिराथू: केशव मौर्य के सामने उतरीं ‘तीन बहुएं’, SP गठबंधन की महिला ब्रिगेड ने दिखाया दम

    follow whatsapp