उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) की तरफ से जारी प्रत्याशियों की लिस्ट पर बीजेपी लगातार हमलावर है. इस बीच, एसपी चीफ अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति, नाहिद हसन और आजम खान को टिकट दिए जाने पर उठ रहे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अखिलेश ने कहा है, ”गायत्री प्रजापति की पत्नी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है, केस उनके पति के खिलाफ हैं. आजम खान के खिलाफ अधिकतर केस बीजेपी शासन के दौरान दर्ज किए गए. जहां तक नाहिद हसन का सवाल है, बीजेपी ने उनके खिलाफ अधिकतर केस दर्ज कराए हैं.”
एसपी की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, नाहिद हसन को कैराना से, आजम खान को रामपुर से और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को अमेठी से उम्मीदवार बनाया गया है.
उम्मीदवारों की लिस्ट पर बीजेपी-एसपी में वार-पलटवार
यूपी में उम्मीदवारों की लिस्ट पर बीजेपी-एसपी के बीच वार-पलटवार देखने को मिल रहा है.
इसी क्रम में अखिलेश ने 25 जनवरी को ट्वीट कर कहा था, ”यूपी में बीजेपी की टीम का कप्तान, उप कप्तान और अब तक घोषित 195 में से 82 प्रत्याशियों की छवि आपराधिक है… और दिल्ली की टीम में तो साक्षात… उनके सम्मान में… बीजेपी लखनऊ की जगह ‘लखीमपुर’ को राजधानी घोषित कर दे!”
वहीं, एसपी की लिस्ट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा था, ”समाजवादी पार्टी की मजबूरी है . गुंडों अपराधियों को प्रत्याशी बनाना जरूरी है..लिस्ट नई, अपराधी वही!!”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रशाद मौर्य ने कहा था, ”एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी ने बहन बेटियों को अपमानित करने वालों को टिकट देकर समाज विरोधी चेहरा दिखाया है. #अपराधीवालीसपा’.”
इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा था, ”भाजपा- अपराधियों को जेल में भेजेंगे. सपा- अपराधियों को विधानसभा में भेजेंगे.”
UP चुनाव: SP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, अखिलेश यादव समेत 159 नाम शामिल
ADVERTISEMENT