उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें कि इसमें एसपी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव और पूर्व सांसद डिंपल यादव समेत 30 लोगों के नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची नीचे देखी जा सकती है-
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर एसपी में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का भी नाम इस लिस्ट में है. हालांकि, बीजेपी छोड़ एसपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है.
एसपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, नेता विरोधी दल रमागोविंद चौधरी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का नाम भी शामिल है.
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 30 लोगों के शामिल हैं.
UP चुनाव 2022: मायावती बोलीं- ‘लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, BSP को दें’
ADVERTISEMENT