यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में काउंटिंग के अबतक के जो रुझान सामने आए हैं, उनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन को स्पष्ट रूप से बहुमत मिलता नजर आ रहा है. अब जबकि यूपी में समाजवादी पार्टी चुनावों में पिछड़ती दिख रही है, तो हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर रामपुर में आजम खान के किले का क्या हुआ. आपको बता दें कि इस बार रामपुर सीट आजम खान और स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं.
ADVERTISEMENT
स्वार सीट पर आजम खान के बेटे के सामने इस बार बीजेपी गठबंधन ने भी मुस्लिम प्रत्याशी दिया है. बीजेपी गठबंधन की तरफ से अपना दल (सोनेलाल) से हैदर अली खान को टिकट दिया गया है. हालांकि, अब तक के मुकाबले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला अच्छी बढ़त बनाए नजर आ रहे हैं.
स्वार सीट पर 19 वे राउंड की काउंटिंग हुई है. इस विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम 38275 वोट से आगे हैं. अब्दुल्ला आजम को 87804 वोट मिले हैं. वहीं अपना दल के हैदर अली खान को 49529 वोट मिले हैं.
UP चुनाव रिजल्ट: रुझानों में BJP+ को बहुमत, SP ने लगाया बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT